DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025: जाने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व लाभ

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य के नागरिको को फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए अपना घर आवास योजना को दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद शुरू कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के विभिन्न श्रेणी के लोगो को 7500 फ्लैटो की बुकिंग का अवसर प्राप्त होगा। DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 के अन्तर्गत फ्लैटो की बुकिंग 27 मई 2025 से शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत एमआईडी, एलआईजी और एचआईजी फ्लैटो की बिक्री पहले आओ पहले पाओं के आधार पर की जाएगी। डीडीए ने आवास योजना के संचालन के लिए एक समर्पित चैट-बॉट सर्विस भी शुरू की है ताकि लोगो को और अधिक सहूलियते मिल सके। राज्य के वह लोग जो दिल्ली मे अपनी फ्लैट लेने की सोच रहे है तो वह दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट eservices.dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

DDA Apna Ghar Awas Yojana

डीडीए अपना घर आवास योजना क्या है

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने लोगो को दिल्ली मे अपना घर देने के लिए डीडीए अपना घर आवास योजना की शुरूआत की है। इस योजना मे लोकनायकपुरम, और सिरसपुर और नरेला मे ईडब्ल्युएस, एलआईजी, एमआईजी, और एचआईजी वर्ग के लोगो के लिए 7500 फ्लैट उपलब्ध होगें। डीडीए अपना घर योजना के तहत इन प्लैटो की बुकिंग 27 मई से शुरू होगी। डीडीए ने यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू की है। जिसमे सिरसपुर मे 564 फ्लैट एलआईडी, लोकनायकपुरम मे 150 फ्लैट एलआईडी और 95 एलआईडी फ्लैट शामिल किए गए है। DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 के तहत फ्लैटो की बुकिंग 27 मई शुरू होगी और अगस्त 2025 तक चलेगी। दिल्ली के इच्छुक लोग 27 मई से अपने लिए फ्लैट की बुकिंग करा सकते है। जिससे दिल्ली मे उनका भी अपना फ्लैट होगा। इस योजना को लेकर 24*7 चलने वाला एक चैट-बॉट सेवा भी शुरू की है। इसकी मदद से लोग फ्लैटो से जुड़ी सूचना और आवेदन करने मे काफी सहयोग मिलेगा।

अपना घर आवास योजना का उद्देश्य

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई अपना घर आवास योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के कम य वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के किफायती आवास उपलब्ध कराना है। यह योजना इन सभी वर्गो के अपने फ्लैट खरीदने का अवसर प्रदान करती है ख़ासकर जो गरीब एंव आर्थिक रुप से कमजोर है। डीडीए अपना घर आवास योजना को विभिन्न श्रेणी 7500 फ्लैटो के साथ शुरू किया गया है। जिसमे सिरसपुर मे 564 एलआईजी फ्लैट, लोकनायकपुरम मे 150 एलआईजी फ्लैट और 95 मे एलआईडी फ्लैट शामिल किए गए है। इसके अलावा बाकी के सभी फ्लैट नरेला के विभिन्न सेक्टरो मे उपलब्ध कराए गए है। जिससे की अधिक से अधिक लोगो को खुद का अपना घर मिल सके। और दिल्ली मे अपना खुद के फ्लैट का सपना साकार कर सके।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़े :- Ayushman Vaya Vandana Card Status

मुख्य तथ्य DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025

योजना का नामDDA Apna Ghar Awas Yojana 2025
शुरू की गईदिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा
सम्बन्धित विभागदिल्ली विकास प्राधिकरण
राज्यदिल्ली
वर्ष2025
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यखुद का सस्ता फ्लैट उपलब्ध कराना।
लाभफ्लैट पर 50% की छूट
फ्लैटो की संख्या7500
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://eservices.dda.org.in/

पात्रता मापतंड

  • डीडीए अपना घर आवास योजना के लिए आवेदक दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत फ्लैटो का आवंटन लॉटरी के माध्यम से नही बल्कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
  • कोई भी नागरिक इस योजना के तहत फ्लैट की बुकिंग कर सकते है।
  • इस योजना मे दिल्ली मे पहले से कोई संपत्ति होने पर बुकिंग न करने जैसी कोई बाध्यता नही है।

अपना घर आवास योजना के लाभ

  • दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा अपना घर आवास योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियो के लिए 7500 फ्लैट आवंटित किए गए है।
  • यह प्लैट राजधानी के नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम मे 15 से 25% छुट पर दिये जाएगें।
  • जिससे राज्य के लोगो को दिल्ली मे खुद का फ्लैट खरीदने का अवसर मिलेगा।
  • राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग, मध्यम और उच्च आय वर्गीय नागरिको को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • जिससे उनको दिल्ली मे खुद का फ्लैट का सपना पूरा होगा।
  • अपना घर आवास योजना के तहत फ्लैटो का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
  • जिसम फ्लैट बुकिंग की शुरूआती कीतम 50 हजार रुपये है।
  • DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 के अन्तर्गत फ्लैटो की बुकिंग 27 मई 2025 से शुरू की जाएगी।
  • वह लोग जो दिल्ली मे अपनी फ्लैट लेने की सोच रहे है तो वह डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े :- Ayushman Card Status

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

अपना घर आवास के तहत फ्लैट की श्रेणिया स्थान और मूल्य

डीडीए अपना घर आवास योजना के तहत विभिन्न वर्ग के लोगो के लिए कुल 7500 फ्लैट निर्धारित किए है जिनका विवरण इस प्रकार है।

फ्लैट की लोकेशनश्रेणीफ्लैट की संख्या
सीरसपुरLIG564
लोकनायकपुरमLIG150
लोकनायकपुरमLIG95
नरेलाEWS LIG, MIG, HIGशेष

फ्लैट का निर्धारित मूल्य और छूट

डीडीए अपना घर आवास योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे फ्लैट का निर्धारित मूल्य और छूट का विवरण इस प्रकार है।

श्रेणीछुटमूल्य
LIG25%17 लाख रुपये से 21 लाख रुपये तक।
HIG15%1.2 से 1.4 करोड़ रुपये तक।
MIG15%86 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक।
EWS15%11 लाख रुपये से 27 लाख रुपये तक।

फ्लैटो का आवंटन

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने यह योजना पहले आओ पहले आओ के आधार पर विकसित की है। इसमे सिरसपुर मे 564 एलआईडी फ्लैट, लोकनायकपुरम मे 150 एलाईजी फ्लैट और 95 एलआईजी फ्लैट शामिल किए है। बाकि सभी फ्लैट नरेला के विभिन्न सेक्टरो मे उपलब्ध है। ईडब्ल्युएस, एलआईजी, एमआईजी, और एचआईडी फ्लैट शामिल किए गए है।

महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रमतिथि
फ्लैट बुकिंग शुरू27 मई 2025
फ्लैट बुकिंग की अन्तिम तिथि27 अगस्त 2025

DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 ऑनलाइन आवेदन करे

  • सबसे पहले आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ पर जाना है।
DDA Apna Ghar Awas Yojana website
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Create Login का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Create Login
  • क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • जैसे – नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, पैन कार्ड नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, जन्म तिथि, लिंग आदि।
  • इसके बाद आपको Request for OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना है।
  • अब आपको निचे दिए गए Login Here के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यक जनकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपको आवेदन की एक रशीद प्राप्त होगी जिसे आपको प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार आप DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े :- Delhi Old Age Pension Scheme Status

सम्पर्क विवरण

DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025 से सम्बन्धित अन्य किसी जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

हेल्पलाइन नम्बर – 1800110332

पूछे जाने वाले प्रश्न

डीडीए सबका घर आवास योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा डीडीए सबका घर आवास योजना को शुरू किया गया है।

डीडीए सबका घर आवास योजना क्या है?

डीडीए सबका घर आवास योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के नागरिको को 7500 फ्लैटो मे बुकिंग का अवसर मिलेगा।

DDA Apna Ghar Awas Yojana के तहत फ्लैट के लिए बुकिंग कब से शुरू होगी?

DDA Apna Ghar Awas Yojana के तहत फ्लैटो के लिए बुकिंग 2 मई 2025 से शुरू होगी।

DDA Apna Ghar Awas Yojana के तहत फ्लैट बुकिंग की अन्तिम तिथि क्या है?

इस योजना के अन्तर्गत प्लैटो की बुकिंग 27 अगस्त 2025 तक चलेगी।

Leave a Comment