Bihar Mutation Status 2024: दाखिल खारिज, parimarjan.bihar.gov.in म्युटेशन आवेदन की स्थिति

Bihar Mutation Status
Bihar Mutation Status

बिहार सरकार राज्य के नागरिको को जमीन का दाखिला ख़ारिज स्टेटस ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया मुहैया करा रही है। राज्य के जिन नागरिको ने अपनी ज़मीन का दाखिला ख़ारिज करवा लिया है और वह अब अपनी द्वारा किये गए दाखिला ख़ारिज के आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो वह बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी ज़मीन का दाखिला ख़ारिज की आवेदन की स्थिति देख सकते है। तो चलिए आज हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार Bihar Mutation Status ऑनलाइन चेक कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

बिहार दाखिल ख़ारिज (Mutation) क्या है

दाखिला ख़ारिज एक ऐसे दस्तावेज़ होता है जो कि भविष्य में आपके द्वारा ली गई जमीन पर मालिकाना हक को मजबूत बनाने का कार्य करता है जैसे की आपने कोई जमीन है और इस ज़मीन का आपको दाखिला ख़ारिज करना होगा क्योकि जब तक आप जमीन का दाखिला ख़ारिज नहीं करवाएंगे तब तक ज़मीन अपने नाम नहीं हो पायेगी। इस लिए जमीन खरीदने के बाद ज़मीन का दाखिला ख़ारिज करवाना अनिवार्य है। दाखिला ख़ारिज को म्युटेशन के नाम से भी जाना जाता है |

यह भी पढ़े: RTPS Bihar Application Status

मुख्य तथ्य म्युटेशन आवेदन की स्थिति

आर्टिकल का नामBihar Mutation Status
किसके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार
विभागबिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
स्टेटस देखने की प्रकियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://parimarjan.bihar.gov.in/

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • खाता
  • प्लाट संख्या
  • केस नंबर
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़े: SSPMIS Payment Status

बिहार म्युटेशन स्टेटस at parimarjan.bihar.gov.in पर चेक करे

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी बिहार म्युटेशन स्टेटस देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

Parimarjan Bihar Portal
Parimarjan Bihar Portal
Check Mutation Application Status
Check Mutation Application Status
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में आपको अपने जिले, अचल, वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा। इसके बाद प्रोसीड के बटन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखने के लिए चार ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे, मौजा से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे आदि में से एक पर क्लिक करे और फिर रजिस्ट्रेशन ईयर को सेलेक्ट करना होगा।
  • और फिर सुरक्षा कोड भरना होगा। और फिर सभी जानकारी भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। सर्च के बटन ओर क्लिक करने आपके सामने बिहार म्युटेशन स्टेटस आ जायेगा।

Bihar Mutation Status डैशबोर्ड में उपलब्ध जानकारी

  • नाम
  • केस संख्या
  • खाता
  • प्लॉट संख्या
  • तारीख

संपर्क विवरण

  • Address:- Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
  • Mobile No:- 18003456215
  • Email Id:- emutationbihar@gmail.com

पूछे जाने वाले प्रश्न

Bihar Mutation Status कैसे देख सकते है ?

राज्य के जो पात्र लाभार्थी Bihar Mutation Status देखना चाहते है तो वह बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Bihar Mutation स्टेटस राज्य के कोनसे नागरिक देख सकते है ?

राज्य के जिन लोगो ने ज़मीन खरीदी है और उन्होंने अपनी ज़मीन का दाखिला ख़ारिज करवाया है वह लोग दाखिला ख़ारिज आवेदन की स्थिति देख सकते है।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Bihar Mutation Status से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी कठिनाई आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर Mobile No:- 18003456215, Email Id:- emutationbihar@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।

Bihar Mutation Status डायरेक्ट लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटबिहार म्युटेशन स्टेटस वेबसाइट
नए अपडेट के लिए  विजिट करेंyojanastatuscheck.in

Leave a Comment