RTPS Bihar Application Status 2024 ऑनलाइन चेक @serviceonline.bihar.gov.in, आवेदन की स्थिति देखें

RTPS Bihar Application Status
RTPS Bihar Application Status

अगर आप RTPS Bihar Application Status देखना चाहते है तो बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए शुरू की गई लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) के द्वारा जाति, आय, निवास और चरित्र प्रमाण पत्र जैसी विभिन्न सेवाओं को एक ही पोर्टल पर देखा जा सकता है RTPS Bihar जाति और आय प्रमाण पत्र से लेकर निवास और चरित्र प्रमाण पत्र तक आवश्यक सेवाओं का समय पर प्रावधान सुनिश्चित करता है तथा जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा लइसेंस आदि का स्टेटस आसानी से देख सकते है अगर आप भी अपना Application Status देखना चाहते है तो हम इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप विभिन्न तरीको से RTPS Bihar Application Status कैसे देखें|

WhatsApp Group Join Now

RTPS Bihar Application Status 2024

RTPS Bihar ऑनलाइन पोर्टल है जो नागरिकों के लिए घर बैठे विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए एक उपयोगकर्ता-अनुकूल मंच के रूप में कार्य करता है यह डिजिटल इंटरफ़ेस न केवल आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है बल्कि पहुंच को भी बढ़ाता है खासकर दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए पोर्टल के माध्यम से  आवेदक अपने अनुरोध जमा कर सकते हैं तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और वास्तविक समय में अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) के द्वारा जाति, आय, निवास और चरित्र प्रमाण पत्र जैसी विभिन्न सेवाओं को एक ही पोर्टल पर देखा जा सकता है तथा इसके माध्यम से स्टेटस भी चेक किया जा सकता है|

Also Check: बिहार राशन कार्ड स्टेटस 

मुख्य तथ्य RTPS Bihar Application Status

आर्टिकल का नामRTPS Bihar Application Status 2024
पोर्टल का नामRTPS Bihar
राज्यबिहार
लाभार्थीबिहार के नागरिक
RTPS Bihar उद्देश्यराज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाओं की पहुँच प्रदान करना
RTPS Bihar आधिकारिक वेबसाइटserviceonline.bihar.gov.in

RTPS Bihar Application Status ऑनलाइन चेक at serviceonline.bihar.gov.in

स्टेप 1 : RTPS Bihar Application Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप बिहार सरकार की लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) की आधिकारिक RTPS Bihar वेबसाइट पर जाएं


RTPS Bihar
RTPS Bihar

स्टेप 2 : यहाँ आपके सामने बिहार सरकार की लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) पेज खुलेगा जहा आपको नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आवेदन की स्तिथि देखे का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा

View Application Status
View Application Status

स्टेप 3 : यहाँ आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जहा आप मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे तथा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 4 : इसके पश्चात आप होमपेज पर वापस आये तथा लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे तथा अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और बिहार लैपटॉप योजना का विकल्प चुने

स्टेप 5 : यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपके सामने RTPS Bihar Application Status खुलकर आ जायगा

स्टेप 6 : इस तरह आप RTPS Bihar Application Status आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

RTPS Bihar Application Status ऑनलाइन चेक 2024 at rtps.bihar.gov.in

स्टेप 1 : RTPS Bihar Application Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप बिहार सरकार की लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Check Online RTPS Bihar

स्टेप 2 : यहाँ आपके सामने बिहार सरकार की लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) पेज खुलेगा जहा आपको Application Status का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा

Check Online Application Status
Check Online Application Status

स्टेप 3 : यहाँ आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जहा आप मांगी गई सभी जानकारी जैसे Application ID ध्यानपूर्वक दर्ज करे तथा Status के ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 4 : यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपके सामने RTPS Bihar Application Status खुलकर आ जायगा

स्टेप 5 : इस तरह आप RTPS Bihar Application Status आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

सम्पर्क करने का विवरण

  • ईमेल आईडी :-  serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in
  • वेबसाइट :-  https://serviceonline.bihar.gov.in/

पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या मोबाइल से RTPS Bihar Application Status चेक कर सकते है?

हाँ, आप मोबाइल से RTPS Bihar Application Status आसानी से RTPS Bihar की वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर चेक कर सकते है

RTPS Bihar की वेबसाइट क्या है?
RTPS Bihar की वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ है|

RTPS Bihar Application Status डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइटRTPS Bihar Website
नए अपडेट के लिए विजिट करेyojanastatuscheck.in

Leave a Comment