ई लाभार्थी (E Labharthi Payment Status) भुगतान की स्थिति @ elabharthi.bih.nic.in

ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से आप सभी योजनाएं तथा पेंशन ई लाभार्थी स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं| ई लाभार्थी बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी लाभार्थियों के लिए पेंशन सुविधा प्रदान करने के लिए पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से प्रत्येक पेंशन लाभार्थी है अपना भुगतान की स्थिति जान सकते है अगर आप भी अपनी ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति जानना चाहते हैं इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप कैसे ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम स्टेटस चेक कर सकते हैं|

WhatsApp Group Join Now

ई लाभार्थी (E Labharthi) क्या है

ई लाभार्थी बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल है जो सभी पेंशन अथवा योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए शुरू किया गया है जिससे वह योजना की जानकारी अथवा पेंशन भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन इत्यादि के बारे में भी जान सकते हैं तथा उनके भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं|  ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से योजना व पेंशन लाभार्थी को किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे|

यह भी देखे:- RTPS Bihar Application Status

ई लाभार्थी
E Labharthi Payment Status

ई लाभार्थी स्टेटस का उद्देश्य

ई लाभार्थी से सरकार का उद्देश्य सभी पात्र पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को आसानी से योजना जानकारी तथा भुगतान की स्थिति चेक करने में आसानी करना है ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से सभी पात्र योजना व पेंशन लाभार्थी को किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से अपने आप ही योजना की स्थिति तथा भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं तथा इस पोर्टल के माध्यम से वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन इत्यादि की भी भुगतान की स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं|

Also Check: पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस 

मुख्य तथ्य ई लाभार्थी

आर्टिकल का नामई लाभार्थी भुगतान की स्थिति
लाभार्थीबिहार के नागरिक
राज्यबिहार
उद्देश्ययोजना की जानकारी अथवा पेंशन भुगतान की स्थिति चेक करना
ई लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइटeLabharthi (bih.nic.in)

पात्रता मापदंड

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक की आय 1.8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाले के परिवार में कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए

ई लाभार्थी के लाभ

  • ई लाभार्थी पोर्टल पर आपको सभी योजनाओं से संबंधित जानकारियां मिल जाएगी
  • ई लाभार्थी पोर्टल पर आप वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन इत्यादि योजनाओं की अथवा भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
  • ई लाभार्थी पोर्टल पर आधार नंबर और मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा भी प्रदान की गई है
  • ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से आप अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं

यह भी देखे:- बिहार राशन कार्ड स्टेटस

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

ई लाभार्थी स्टेटस ऑनलाइन चेक 2024

Step 1: ई लाभार्थी पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप ई लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|

E Labharthi
E Labharthi

Step 2: इसके बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे यहां पेमेंट रिपोर्ट पर क्लिक करें| यहां आप चेक बेनिफिशियरी पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करें|

Check Payment Status
Check Payment Status

Step 3: यहां एक नया पेज खुलेगा जहां आप कुछ जानकारी (District, Block, Panchayat और Scheme Name) को सेलेक्ट करें और इसके बाद आप सर्च पर क्लिक करें

Step 4: यहां आपके सामने ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस खुलकर आ जाएगा और इस तरह आप ई लाभार्थी पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं

ई लाभार्थी योजना स्टेटस डैशबोर्ड में उपलब्ध जानकारी

जब आप ई लाभार्थी पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक करते हैं तो आपके सामने डैशबोर्ड पर कुछ जानकारी आती है जो निम्न प्रकार है|

  • आवेदक का नाम
  • आवेदक के पिता का नाम
  • गांव का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • भुगतान की स्थिति आदि

सम्पर्क करने का विवरण

  • परिवाद दस्तावेज़ बनाने एवं परिवाद की स्थिति देखने के लिए सभी कार्यदिवस पर कॉल करें 1800 345 6262 (कार्य समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)
  • आईपी फ़ोन (केवल एनआईसी के लिए) – 23323
  • चिरंजीव – 9431043855- केवल ब्लॉक/जिला के लिए (केवल तकनीकी सहायता के लिए)

पूछे जाने वाले प्रश्न

ई लाभार्थी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

ई लाभार्थी स्टेटस आप ई लाभार्थी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/Public/BenStatuslist.aspx पर कर सकते हैं

ई लाभार्थी पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

ई लाभार्थी पोर्टल का उद्देश्य सभी पात्र पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को आसानी से योजना जानकारी तथा भुगतान की स्थिति चेक करने में आसानी करना है

ई लाभार्थी स्टेटस डायरेक्ट लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटई लाभार्थी स्टेटस पोर्टल
नए अपडेट के लिए  विजिट करेंyojanastatuscheck.in

Leave a Comment